तरैया. तरैया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से रविवार को मुहर्रम का ताजिया जुलूस पारंपरिक अकीदत और श्रद्धा के साथ निकाला गया, जो पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. जुलूस को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. बीडीओ विभु विवेक, सीओ पंकज कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह खुद दल-बल के साथ तरैया पोस्ट ऑफिस चौक पर मुस्तैदी से डटे रहे. थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुल 16 लाइसेंसधारी ताजिया जुलूसों को अनुमति दी गयी थी. सभी आयोजकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया गया था कि जुलूस निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही निकाला जाये. बिना लाइसेंस के ताजिया जुलूस पर सख्त निगरानी रखी जा रही थी और विधि-व्यवस्था भंग करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश पहले ही जारी किये गये थे.
पोस्ट ऑफिस चौक बना केंद्र, हजारों की भीड़ ने देखा करतब
तरैया, शाहनेवाजपुर, चैनपुर खराटी, सिरमी शितलपट्टी, अंधरबाड़ी समेत कई गांवों से ताजिया जुलूस पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचा, जहां ताजिया मिलान और युवकों द्वारा गदका, तलवार और लाठी से करतब प्रदर्शन किया गया. इस दृश्य को देखने के लिए हजारों की भीड़ चौक पर जमा थी. महिलाएं, युवतियां और बच्चे दुकानों की छतों से करतबों का आनंद ले रहे थे. तरैया क्षेत्र के रसीदपुर, राजधानी, भलुआ, चंचलिया, राजवाड़ा, माधोपुर, मुकुंदपुर, पिपरा, उसरी, पोखरेड़ा, गलिमापुर, नेवारी, नंदनपुर, गवंद्री, देउढ़ी, महुली सहित कई गांवों से भी परंपरागत जुलूस निकाले गए, जिसमें युवाओं ने जोश और श्रद्धा के साथ भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

