छपरा. सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात के दौरान रुडी ने बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के तहत पटना में सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के प्रदर्शन की अनुमति देने के लिए रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया. सांसद ने इस विशेष अवसर को चिह्नित करते हुए बाबू वीर कुंवर सिंह और सूर्यकिरण टीम की एक साझा तस्वीर रक्षा मंत्री को भेंट की. उन्होंने इस अवसर पर सूर्यकिरण टीम के अद्वितीय प्रदर्शन की सराहना की और इसे कुंवर सिंह की वीरता को आधुनिक युग से जोड़ने वाला ऐतिहासिक क्षण बताया. सांसद ने कहा कि सूर्यकिरण टीम, जो भारतीय वायुसेना की “राजदूत ” टीम के रूप में जानी जाती है, हॉक डा-132 विमानों के माध्यम से अत्यंत करीबी दूरी पर कलात्मक और प्रेरणादायक प्रदर्शन करती है. इनकी करतबबाजी जैसे लूप, बैरल रोल, उल्टा उड़ान और डीएनए फॉर्मेशन युवाओं में देशभक्ति की भावना जागरूक करने का एक अद्भुत तरीका है. सांसद ने इस प्रकार के आयोजनों को देश की नई पीढ़ी को अपनी सैन्य परंपरा, संस्कृति और गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बताया. उन्होंने भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति गहरी कृतज्ञता भी व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

