छपरा. अवतार नगर थाना अंतर्गत प्रतापपुर गांव से एक दुखद घटना सामने आयी. जहां तीन बच्चों की मां नीतू कुमारी ने फांसी लगाकर जान दे दी. नीतू की शादी 2014 में कन्हैया राम के पुत्र विकास कुमार के साथ हरिहरनाथ मंदिर में संपन्न हुई थी. मायके के परिजनों ने बताया की शादी के बाद से ही नीतू को अपमानजनक व्यवहार के चलते मानसिक तनाव झेलना पड़ता था और वह मायके लौटना चाहती थी. इसी बीच उसके तीन बच्चे भी हो गये. गुरुवार को उसने अपने पिता सोनपुर थाना क्षेत्र के बदुराही निवासी हरिकिशन दास को फोन कर बताया कि यह लोग इसे जान से मारना चाहते हैं. यह सुनते ही उसके पिता ने अपने लड़के सत्येंद्र दास को बेटी नीतू देवी के ससुराल भेजा तो पता चला कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और उसका शव अवतार नगर पुलिस ले गयी है. जब यह लोग थाने पहुंचे तो पुलिस ने शव के साथ इन्हें सदर अस्पताल छपरा पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पूछने पर थाना प्रभारी अवतार नगर साकेत कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला तो आत्महत्या का ही लगता है मगर जांच के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो पायेगी और आगे की कार्रवाई की जायेगी. मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

