छपरा. सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. मदर एंड चाइल्ड केयर हेल्थ यूनिट में अब मरीजों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. बीते शनिवार शाम अस्पताल परिसर मंल 500 केवी का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है, जिससे पूरे भवन में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी. इसके बाद यूनिट में स्थापित एयर कंडीशनर (एसी) और लिफ्ट का संचालन भी शुरू कर दिया जायेगा.
भवन के उद्घाटन के बाद से अब तक एसी और लिफ्ट का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा था, जिससे गर्मी में इलाज कराने आए मरीजों और चिकित्सकों दोनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब इस नयी व्यवस्था से मरीजों को राहत मिलेगी और अस्पताल की व्यवस्थाएं भी पहले से अधिक सुविधाजनक होंगी.इमरजेंसी विभाग से मिल रही है तत्काल सुविधा
मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट में इमरजेंसी विभाग भी संचालित हो रहा है, जहां मरीजों को त्वरित उपचार की सुविधा मिल रही है. प्रत्येक बेड के समीप चिकित्सा कक्ष बनाए गये हैं, जहां से डॉक्टर नियमित रूप से मरीजों का इलाज कर रहे है. इसके अलावा जीएनएम कर्मियों के लिए काउंटर भी बेड के नजदीक बनाये गये हैं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को इलाज के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ रही है.अस्पताल प्रबंधन कर रहा निरंतर सुधार
अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि आने वाले समय में अस्पताल परिसर में कई नये भवनों का निर्माण प्रस्तावित है. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल प्रबंधन लगातार प्रयासरत है. नयी व्यवस्था से उम्मीद है कि मरीजों को न सिर्फ गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि इलाज की गुणवत्ता और रफ्तार दोनों में भी सुधार देखने को मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

