15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव में सराहनीय कार्य के लिए सौ से अधिक कर्मी सम्मानित

सोनपुर मेला परिसर में जिला पदाधिकारी के प्रशासनिक शिविर में जिला निर्वाचन शाखा के तत्वावधान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

छपरा. सोनपुर मेला परिसर में जिला पदाधिकारी के प्रशासनिक शिविर में जिला निर्वाचन शाखा के तत्वावधान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधानसभा चुनाव के दौरान सराहनीय भूमिका निभाने वाले 100 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष उपस्थित रहे. दोनों अधिकारियों ने कर्मियों के समर्पण, निष्ठा और बेहतरीन कार्य प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किया. इस मौके पर कर्मियों को संबोधित करते जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि चुनाव जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सरकारी कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. वहीं सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने सभी कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आयोग से मिले दिशानिर्देश के मुताबिक सही से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया. उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने सभी कर्मियों की मेहनत और ईमानदारी की मुक्तकंठ से सराहना की. इस मौके पर डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, एडीएम इंजीनियर मुकेश कुमार, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, ग्रामीण एसपी संजय कुमार, सदर एसडीओ नितेश कुमार, कोषागार पदाधिकारी कुमार विजय प्रताप, संजय कुमार सुमन, सदर एसडीपीओ राम पुकार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश सहित काफी संख्या में जिला व पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel