छपरा. छपरा की विधायक छोटी कुमारी ने मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद से उनके पटना कार्यालय में मुलाकात किया. इस दौरान उन्होंने राज्यों से बाहर काम कर रहे प्रवासी मजदूरों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. विधायक ने विशेष रूप से उन मजदूरों के लिए आर्थिक सहायता, बीमा लाभ और समय पर सरकारी योजनाओं की सुविधा सुनिश्चित करने की मांग की जो दुर्घटना या बीमारी की स्थिति में संकट का सामना करते हैं. बैठक में विधायक छोटी ने छपरा में इ-श्रम कार्ड और निर्माण श्रमिक बोर्ड रजिस्ट्रेशन के लिए शिविर लगाने, स्थानीय स्तर पर श्रमिक सहायता डेस्क स्थापित करने तथा कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रमों को मजबूत करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मजदूर रोजगार की तलाश में देश के विभिन्न राज्यों में जाते हैं. इसलिए उनके लिए सुरक्षा एवं सहायता व्यवस्था सुदृढ़ होना आवश्यक है. एमएलए कुमारी ने बताया कि श्रम सचिव दीपक आनंद ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर देखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

