परसा. थाना क्षेत्र अंतर्गत अन्याय गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गांव के ही कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 मई की रात गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर लड़की का अपहरण कर लिया. पीड़ित परिवार द्वारा परसा थाना में दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर शंकर महतो, उनके पुत्र राजन महतो सहित छह नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार को अन्याय गांव में छापेमारी कर नामजद अभियुक्त शंकर महतो और उनके पुत्र राजन महतो को गिरफ्तार कर छपरा व्यवहार न्यायालय भेजा गया. उन्होंने यह भी बताया कि शेष नामजद अभियुक्तों एवं अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है