परसा. प्रखंड अंतर्गत मारर गांव में वर्षों से प्रतीक्षित पीसीसी सड़क का बुधवार को विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने किया. यह सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. खासकर छात्रों, बुजुर्गों और मरीजों को बहुत मुश्किल होती थी. ग्रामीणों की लगातार मांग और जनप्रतिनिधियों की पहल के बाद अंततः इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ. मंत्री मंटू सिंह ने उद्घाटन के दौरान कहा कि यह सड़क सिर्फ ईंट और सीमेंट की नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों और अधिकारों की नींव पर बनी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और आने वाले समय में और भी कई विकास योजनाएं अमल में लायी जायेंगी. इस अवसर पर कई पंचायत प्रतिनिधि, बीडीओ, सीओ, ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी और समाजसेवी भी मौजूद थे. सभी ने इस कार्य के लिए मंत्री का आभार प्रकट किया. ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें उम्मीद है कि बाकी मूलभूत सुविधाओं की ओर भी प्रशासन ध्यान देगा और गांव का समग्र विकास सुनिश्चित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है