गड़खा. थाना क्षेत्र के बरबकपुर चौक पर शनिवार की शाम एक दुखद घटना सामने आई, जब एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल डाला. घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरबकपुर धनी टोला गांव निवासी 50 वर्षीय जयनारायण राम के रूप में की गयी है. जयनारायण राम मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. बताया जाता है कि जयनारायण शनिवार की संध्या समय पैदल बरबकपुर चौक से गुजर रहे थे, तभी भैसमारा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. ट्रक की चपेट में आने से जयनारायण लहुलुहान होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी. इस हादसे को देख आस-पास के लोगों ने ट्रक और सह चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, लेकिन चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों बड़े वाहन गुजरते हैं, जिससे इलाके में अक्सर छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं. साथ ही, उन्होंने प्रशासन से भैसमारा के समीप बैरिकेड लगाने की मांग की, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके. मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी है. उनकी पत्नी रुकमिनीया देवी, पुत्र छोलेलाल और अन्य परिजन इस हादसे के बाद अत्यधिक दुःखी हैं. समाजसेवी रामबचन साह, मुखिया मुखलाल महतो सहित अन्य ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की और इस हादसे पर दुख जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

