13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : प्राथमिक शिक्षक संघ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा विभाग को सौंपा ज्ञापन

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव को अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है.

दाउदपुर(मांझी). बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव को अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. संघ के महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अपर सचिव को दिये गये ज्ञापन में सक्षमता एक एवं दो उतीर्ण तथा बीपीएससी तीन शिक्षकों के लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान करने, प्रावधानिक विद्यालय में कार्यरत मूल कोटि के शिक्षकों 34540 समेत का मध्य/उच्च प्राथमिक विद्यालय में सामंजन करने तथा वांछित योग्यता रखने वाले शिक्षकों को स्नातक कला/विज्ञान के पद पर प्रोन्नति देने, विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ देते हुए शीघ्र वेतन निर्धारण कर बकाया भुगतान करने, उच्च न्यायालय, पटना के आदेश के आलोक में वर्ष 2006 से 2012 के स्नातक योग्यताधारी बेसिक ग्रेड में नियुक्त नियोजित शिक्षकों स्नातक ग्रेड का लाभ देने, सभी शिक्षकों को डीए/एचआरए के साथ-साथ वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ देने, शिक्षकों की सेवा पुस्तिका के संघारण हेतु शीघ्र सक्षम पदाधिकारी को आदेश देने, शिक्षकों की कोटि को एक कर केवल प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षकों का नामकरण पूर्व की तरह करने आदि की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel