22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल व तेजस्वी के आगमन को लेकर महागठबंधन को लेकर बैठक आयोजित

बैठक के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर अपना भड़ास निकाला.

दाउदपुर(मांझी). लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मांझी विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को बेलदारी गांव के समीप स्थानीय राजद नेता सुधांशु रंजन के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए राजद नेता सह पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के पहुंचने पर बेलदारी गांव के समीप जोरदार तरीके से स्वागत किया जायेगा. बेलदारी से लेकर श्यामचक तक सैकड़ों स्थलों पर तोरणद्वार बनाये जायेगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संयुक्त दौरा मांझी विधानसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी में पूरी तरह से जुट जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मांझी क्षेत्र के विकास, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे की समस्याओं को उजागर करने का यह बेहतरीन अवसर है. मोदी व अडानी मिलकर गरीबों के हक छिनने में लगे हैं. हमें अपने हक व वोट के अधिकार की रक्षा हर हाल में करनी है. बैठक के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर अपना भड़ास निकाला. अंत में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के आगामी कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नेता मनान खान व मंच संचालन मांझी के पूर्व उप प्रमुख राकेश राय ने किया. बैठक में मांझी प्रखंड राजद अध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा फौजी और जलालपुर के प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम राय, खेलाड़ी राय, कमलदेव यादव, राजद नेत्री उर्मिला यादव, सुनील कुमार, पप्पू यादव, प्रदीप यादव, केदार यादव, पंकज राय, रामजी राम, शंभू पाल, मुन्ना खान सहित सैकड़ों राजद नेता और कार्यकर्ताओं सहित पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel