16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

4 महीने में छूटा फौजी पति का साथ, बिहार में शहीद को दी गयी अंतिम विदाई तो रोया पूरा गांव

Bihar News: सारण के रहने वाले भारतीय सेना के जवान शहीद छोटू का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके गांव पहुंचा. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ी रही. भतीजे ने शहीद को मुखाग्नि दी.

श्रीनगर में शहीद हुए बिहार के सारण जिले के निवासी सेना के जवान छोटू शर्मा का दिघवारा प्रखंड के पिपरा गंगा घाट पर मंगलवार को दाह-संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में काफी भीड़ उमड़ी रही. हजारों लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम व छोटू शर्मा अमर रहे के नारे लगाते रहे. वीर सपूत छोटू शर्मा को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गयी.

शहीद को दी गयी अंतिम विदाई

शहीद छोटू शर्मा का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके गांव बेला शर्मा टोला पहुंचा, उनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. ग्रामीणों ने तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.परिजन शव से लिपटकर बिलख रहे थे तो वहीं ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे.बाद में तिरंगे में लिपटे शव को पिपरा गंगा घाट लाया गया जहां पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.इस दौरान शहीद जवान को सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.शहीद को उनके भतीजे ऋषभ ने मुखाग्नि दी.

ALSO READ: Video: बिहार में मौत बनी प्यार की मंजिल, प्रेमिका के घर में जहर खाया, फोन में कैद हुआ ये आखिरी वीडियो…

02Sar 12 02092025 24 C241Pat101987395
4 महीने में छूटा फौजी पति का साथ, बिहार में शहीद को दी गयी अंतिम विदाई तो रोया पूरा गांव 5

2017 में आर्मी में बहाल हुए थे छोटू

सेना के वाहन से ताबूत में रखे गये शव को जब शहीद के दरवाजे पर उतार कर रखा गया तो माहौल बेहद गमगीन हो गया. शहीद छोटू कुमार वर्ष 2017 में दानापुर से आर्मी में बहाल हुए थे. फिलहाल वह श्रीनगर में राष्ट्रीय राइफल की 24 वीं बटालियन में सिपाही के रूप में तैनात थे. बीते शनिवार की शाम करीब तीन बजे ड्यूटी के दौरान ही सैनिक वाहन से उतरने के दौरान रायफल से अचानक गोली फायर हो गयी और उनके सिर में लग गई. जिससे वह मौके पर ही वो शहीद हो गए.

02Sar 13 02092025 24 C241Pat101987395
4 महीने में छूटा फौजी पति का साथ, बिहार में शहीद को दी गयी अंतिम विदाई तो रोया पूरा गांव 6

डिप्टी सीएम और मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

सोमवार की शाम करीब छह बजे उनका पार्थिव शरीर फ्लाइट से पटना लाया गया. फिर वहां से दानापुर आर्मी छावनी ले जाया गया. जहां शाम में ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आदि ने श्रद्धांजलि दिए. मंगलवार की सुबह शहीद का शव सेना के वाहन से उसके घर लाया गया.

02Sar 10 02092025 24 C241Pat101987395
4 महीने में छूटा फौजी पति का साथ, बिहार में शहीद को दी गयी अंतिम विदाई तो रोया पूरा गांव 7

विधवा मां व पत्नी हो गई बेसहारा

शहीद छोटू चार भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी तीन बहने भी हैं. एक भाई अपाहिज है. दो अन्य भाई प्राइवेट नौकरी करते हैं. बचपन में ही छोटू के सिर से पिता का साया उठ गया था. इसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. विधवा मां कामिनी देवी ने बड़ी तकलीफ से सभी बच्चों को पाला. छोटू कठिन परिश्रम से सेना में बहाल हो गए. घर की स्थिति धीरे-धीरे सुधरने लगी. फिर 9 मई को धूमधाम से छोटू की शादी सुष्मिता से हुई. लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई. सुष्मिता से पति का साथ महज चार महीने में ही छिन गया. शहीद की विधवा पत्नी व विधवा मां की हालत देख पूरा गांव गम में डूबा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel