नगरा. प्रखंड क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी नगरा मंडल द्वारा गुरुवार को सन ब्राइट स्कूल के प्रांगण में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी का शताब्दी जन्म दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. कार्यक्रम के दौरान नगरा मंडल एवं मढ़ौरा पश्चिमी के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार रखे. वक्ताओं ने कहा कि अटल जी का जीवन सादगी, राष्ट्रभक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक था. उन्होंने अपने विचारों और नीतियों से देश को नयी दिशा दी और आज भी उनका मार्गदर्शन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. बैठक की अध्यक्षता नगरा मंडल अध्यक्ष शैलेश कुमार साह ने की. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेता के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, शंभूनाथ सिंह, श्यामनंदन सिंह विद्रोही, रामबाबू सिंह, तारा देवी, विद्यावती देवी, शंभूनाथ साह, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, संतोष पांडेय, गामा सिंह, संजय सिंह, सोनू सिंह, सोनालाल मांझी, भोला शर्मा, निरंजन शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

