दिघवारा. प्रखंड के आमी गांव स्थित प्रसिद्ध सिद्ध शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर में शनिवार को तीन दिवसीय कैलाश मानसरोवर यात्रा पूजन समारोह भक्तिमय वातावरण के बीच संपन्न हुआ. समारोह के अंतिम दिन मंदिर परिसर में कैलाश मानसरोवर महारुद्राभिषेक का आयोजन पंडितों द्वारा शास्त्रीय विधियों के अनुसार श्रद्धा और नियमपूर्वक संपन्न कराया गया। इसके बाद पूजा और हवन सम्पन्न हुए. पूजा के अंत में सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें उन्होंने मानसरोवर यात्रा की निर्विघ्न सफलता की कामना की. कोविड महामारी और चीन से चल रहे तनाव के बीच, इस वर्ष केंद्र सरकार ने पांच वर्षों बाद पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू की है. इस यात्रा के सौभाग्यशाली यात्रियों में दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र के प्रह्लाद महाराज के पुत्र कैलाश महाराज और उनकी पुत्री ख्याति भी शामिल हैं. कैलाश महाराज और सोनिया महाराज के द्वारा यात्रा की सफलता और सुरक्षा हेतु अंबिका भवानी मंदिर प्रांगण में महारुद्राभिषेक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. ताकि उनकी मानसरोवर यात्रा निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके. तीन दिवसीय पूजन समारोह में प्रह्लाद महाराज, रेणु देवी, पुरुषोत्तम महाराज, पूर्व वार्ड पार्षद अनिता देवी, अतुल कौशिक, शंकर शर्मा, शंभू शर्मा, अपर्णा शर्मा, चंद्रकला देवी, महावीर शर्मा, संजय शर्मा, मीना शर्मा, द्रौपदी देवी तथा उत्तर प्रदेश के सेवरहीं क्षेत्र के पूर्व विधायक आनंद शर्मा समेत सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

