11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांझी में आयोजित दंगल के अखाड़े में महिला व पुरुष पहलवानों ने दिखाया दम

मांझी नगर पंचायत के प्रसिद्ध रामघाट पर गुरुवार को अंतरराज्यीय महिला तथा पुरुष दंगल का भव्य आयोजन किया गया.

मांझी. मांझी नगर पंचायत के प्रसिद्ध रामघाट पर गुरुवार को अंतरराज्यीय महिला तथा पुरुष दंगल का भव्य आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि इ सौरभ सन्नी व प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष देव आशीष हंस ने अखाड़े में उतरकर पहलवानों से परिचय प्राप्त कर किया. कुश्ती में विभिन्न क्षेत्रों से आये नामी पहलवानों ने दमखम और दांव-पेच का शानदार प्रदर्शन किया. अतिथियों ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि राम घाट पर कुश्ती दंगल का आयोजन होना गर्व की बात है. कुश्ती केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भारत की मिट्टी से जुड़ा गौरवशाली पारंपरिक खेल है, जो अनुशासन, धैर्य और शारीरिक शक्ति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशे और मोबाइल जैसी कुरीतियों से दूर रखकर मानसिक व शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाते हैं. इ सौरभ सन्नी ने कहा की भविष्य में भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि कुश्ती केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भारत की मिट्टी से जुड़ा गौरवशाली पारंपरिक खेल है, जो अनुशासन, धैर्य और शारीरिक शक्ति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशे और मोबाइल जैसी कुरीतियों से दूर रखकर मानसिक व शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाते हैं. दंगल देखने के लिए बड़ी संख्या में महिला व पुरुष दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. दर्शक लगातार तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाते रहे थे. मैच में गोपालनगर के बिहारी पहलवान ने रेवती के मंतोष पहलवान को, बलिया के छोटू पहलवान ने बनारस के मन्नू पहलवान को, मांझी के सूरज पहलवान ने जनता बाजार के सुनील पहलवान को, गोपालनगर के बिटू पहलवान ने मांझी के रंजन पहलवान को, मांझी के धनजीत पहलवान ने गाजीपुर के संदीप पहलवान को, मांझी के सरोज कुमार ने बकुलाहा के रिशी कुमार को, चैनपुर के अंकुश पहलवान ने सेमरिया के कालू पहलवान को, गोपालनगर के अनिल यादव ने मांझी के विशाल यादव को, मांझी के राजेश पहलवान ने बैरिया के सन्देश पहलवान को, नरला के नसरु पहलवान ने नटवर सेमरिया के आफताब अंसारी को, बैरिया के राजेश पहलवान ने गाजीपुर के शिवम को, दतहा रेवती के मंतोष पहलवान ने बक्सर के कल्लू पहलवान को, बलिया के दिनेश पहलवान ने बनारस के मन्नू पहलवान को, मांझी के राजेश पहलवान ने गाजीपुर के संदीप पहलवान को, गोपालनगर के बिटू ने रसीदपुर के प्रभु कुमार को, बकुल्हा के सन्देश पहलवान ने शिवन टोला के शुभम पहलवान को दंगल में हराया. महिला वर्ग में गोरखपुर की नम्रता पहलवान ने कानपुर के मुस्कान पहलवान को एवं एवं कानपुर के मुस्कान ने वाराणसी के सोनम पाण्डेय को पटखनी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel