14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुश्ती प्रतियोगिता में दर्जनों महिला-पुरुष पहलवानों ने दिखाया दमखम

स्टेशन रोड में आयोजित पांच दिवसीय हनुमत पूजनोत्सव के चौथे दिन रेलवे शिवमंदिर के प्रांगण मे कुश्ती प्रतियोगिता का रोचक मुकाबला हुआ.

मशरक. स्टेशन रोड में आयोजित पांच दिवसीय हनुमत पूजनोत्सव के चौथे दिन रेलवे शिवमंदिर के प्रांगण मे कुश्ती प्रतियोगिता का रोचक मुकाबला हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार के करीब दो दर्जन महिला और पुरुष पहलवाने ने अपना दमखम दिखाया. दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ आरपीएफ इंस्पेक्टर शहनवाज हुसैन और पूजा कमिटी के सदस्य विनोद कुमार गुप्ता सहित अन्य सदस्यो ने परिचय प्राप्त कर किया. दंगल प्रतियोगिता मे यूपी बलिया के पहलवान रोनी सिंह और ब्रजेश सिंह के बीच काफी रोचक मुकाबला हुआ. दो बार बराबरी के बाद दर्शको के आग्रह पर दोनो के बीच तीसरे राउंड का दंगल हुआ जिसमे रोनी सिंह जीते. यूपी के मोहित कुमार ने छपरा बिहार के मोहित कुमार को हराया. जबकि देवरिया यूपी की खुशबु कुमारी ने छपरा की आस्था कुमारी को पटकनी दी. देवरिया यूपी की रानी कुमारी और छपरा की संध्या कुमारी तथा बलिया यूपी की अंजली कुमारी और छपरा की मनिषा कुमारी के बीच मुकाबला बराबरी का रहा. इनके अलावे स्थानीय पहलवानो को भी दंगल प्रतियोगिता मे दमखम दिखाने का मौका मिला. जिससे दर्शको का खुब मनोरंजन हुआ. खचाखच भरी भीड़ ने तालियो की गड़गड़ाहट से पहलवानो का हौसलाअफजाई किया. दर्शक दीर्घा की तरफ से भी पहलवानो बेहतर प्रदर्शन के लिए नगद राशि दिया गया. सभी विजेता पहलवानो को पूजा कमिटी की ओर से मेडल और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पूजा समिति के अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद , सचिव बसंत कुमार, अनिल कुमार रस्तोगी , शंभू सिंह , शिवशंकर प्रसाद, दीपक कुमार दीपू,रंजन कुमार सोनी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel