20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : 13 अप्रैल को पटना के मिलर हाइस्कूल में होगी कानू-हलवाई अधिकार रैली

Saran News : 13 अप्रैल को मिलर हाइस्कूल, पटना में अमर शहीद बंसी साह उर्फ बंसी चाचा की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक विशेष आयोजन शहादत समारोह सह कानू-हलवाई अधिकार रैली का आयोजन किया जायेगा.

छपरा. 13 अप्रैल को मिलर हाइस्कूल, पटना में अमर शहीद बंसी साह उर्फ बंसी चाचा की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक विशेष आयोजन शहादत समारोह सह कानू-हलवाई अधिकार रैली का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन बंसी चाचा के बलिदान को स्मरण करने और कानू-हलवाई समाज को उनके अधिकारों, सम्मान और हिस्सेदारी के लिए संगठित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. सारण जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह ने इस अवसर पर कहा, बंसी चाचा हमारे आत्मसम्मान के प्रतीक हैं. उनका बलिदान आज भी हमें संघर्ष की राह दिखाता है. अब वह समय आ गया है जब हमारा समाज अपनी राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करेगा. हमारी आवाज़ अब कोई दबा नहीं सकता. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा (राज्य मंत्री), नित्यानंद राय (गृह राज्य मंत्री), विनोद तावड़े (भा.ज.पा. राष्ट्रीय महामंत्री), मंगल पांडेय (स्वास्थ्य मंत्री), भीखु भाई दलसनिया (बिहार संगठन महामंत्री), सुदामा प्रसाद (सांसद), राधाचरण सेठ (विधान पार्षद), छोटी कुमारी (पूर्व अध्यक्ष, जिला परिषद सारण) और कई गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस कार्यक्रम के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश उपाध्यक्ष कानून महासभा विद्यासागर विद्यार्थी, धर्मेंद्र कुमार साह, अजय प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, भगवान साह, विजय कुमार गुप्ता और ललन कुमार गुप्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel