दरियापुर. प्रखंड के डेरनी थाना क्षेत्र के कोठियां में गांव में नव निर्मित मंदिर में हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आयोजित होने वाले अखंड अष्टयाम के लिए भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ कासी स्थान मही नदी के तट पर पहुंचे. फिर वहां कलश में जल भर कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अष्टयाम मंडप में कलश को स्थापित किए. इस दौरान महिलाएं भजन गा कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. कलशयात्रा के साथ यहां तीन दिवसीय हनुमान जी का प्राणप्रतिष्ठा शुरू हो गया. विधिवत पूजा अर्चना के साथ दोपहर मंच नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा दी गयी. काफी संख्या में श्रद्धालु प्राण प्रतिष्ठा में जुटे. सोमवार से अखंड अष्टायाम शुरू होगा और मंगलवार को भंडारे के साथ समारोह की पूर्णाहुति होगी. कलश यात्रा में विनायक शर्मा, विनोद शर्मा, सुधांशु तिवारी, त्रिलोकी साह, बिट्टू तिवारी, सुबोध सिंह, अमरनाथ सिंह, आलोक सिंह, प्रिया कुमारी, संध्या कुमारी, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, गीता देवी, शोभा देवी आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है