दरियापुर. सोमवार की रात चोरों ने एक चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोर देर रात में सुंदरपुर स्थित चंदन ज्वेलर्स नाम की दुकान के पीछे की दीवार काट कर करीब पांच लाख रूपये मूल्य के गहने व बर्तन चुरा लिए और आराम से फरार हो गये. बता दें कि दरियापुर बाजार निवासी दीनानाथ साह के पुत्र चंदन की सुंदरपुर चौक पर सोने चांदी ओर बरतन की दुकान है. सोमवार की शाम वह दुकान बंद कर घर आ गये. इसके बाद सुबह में जब दुकान पर पहुंचे तो देखे कि दुकान की पीछे की दीवार क्षतिग्रस्त है और दुकान का समान बिखरा हुआ है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. थाने से इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू की. पूर्व जिला पार्षद व माकपा नेता राजनाथ राय ने चोरी की घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार का गठन होते ही चोरी की घटना शुरू हो गयी जो चिंतनीय है. उन्होंने पुलिस से शीघ्र चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

