मढ़ौरा/छपरा. गुरूवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मढ़ौरा में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जीविका दीदियों को संवाद सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सरकार के समस्त कार्यों को गिनाया और कहा कि 2005 से लगातार बिहार में विकास कार्यों की गति दी जा रही है. जिससे बिहार काफी तेजी से विकास की राह पर है. जो कुछ हुआ ही वो जदयू-भाजपा की सरकार कर रही हैं, पहले यहां क्या था, कुछ नहीं था, जो दिख रहा है वो हमलोग किये. 2024 और 2025 प्रधानमंत्री ने केंद्र से बिहार को विशेष आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति मिली है. इससे विकास को और तेजी आयेगी. वृद्ध और निशक्तजनों की पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपए किए जाने की बात कहीं. महिला रोजगार के लिए प्रत्येक परिवार के एक महिला को दस हजार रुपए दिया जायेगा और रोजगार अच्छे तरीके से करने पर फिर उन्हे दो लाख रुपए की सहायता राशि दी जायेगी. 10 लाख सरकारी और 10 लाख रोजगार के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. अब महिला रोजगार के लिए सहायता उपलब्ध हो जाने पर इसकी संख्या 50 लाख तक पहुंच जायेगी. मढ़ौरा कार्यक्रम में पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने विभिन्न और जीविका दीदियों के स्टॉल का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मियों से जानकारी ली. इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने छपरा बिनटोलिया स्थित कार्यक्रम स्थल पर प्रगति यात्रा के दौरान चयनित योजनाओं का शिलान्यास एवं निरीक्षण किया. कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी साथ रहे और मंच से अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों को रखा और अगामी विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद नीतीश कुमार के लिए मांगा. मढ़ौरा के संवाद सभा को कैबिनेट मंत्री विजय कुमार चौधरी के अलाव अलावे आइटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू सिंह, विधायक जनक सिंह, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, रणधीर सिंह, पूर्व उप सभापति सलीम परवेज, जेडीयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, भाजपा नेता मनोज सिंह, नागेंद्र राय, ठाकुर अमर सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया. मौके पर पूर्व विधायक धूमल सिंह, मुनेश्वर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता वैधनाथ सिंह विकल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, रालोसपा के अशोक कुशवाहा, बलिराम सिंह, संजय सिंह, राखी कुशवाहा, रूबी सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. मंच संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह और धन्यवाद ज्ञापन मढ़ौरा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बलिराम सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

