दाउदपुर(मांझी). दाउदपुर बाजार में बुधवार को प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन मांझी के विधायक रणधीर सिंह ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के दौरान केंद्र संचालक दिलीप सिंह और संजीत कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना का उद्देश्य आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध कराना है. महंगी दवाओं के कारण गरीब परिवारों को होने वाली परेशानी को देखते हुए सरकार ने यह पहल की है. जनऔषधि केंद्रों से बाज़ार मूल्य से 50 से 80 प्रतिशत तक सस्ती दवाये मिलती हैं. जिससे आमजन को बड़ी आर्थिक राहत मिलती है. उन्होंने कहा कि इस केंद्र के शुरू होने से दाउदपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मिलेंगी. इस अवसर पर डॉ जीडी सिंह, हरिमोहन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, उमेश सिंह, मिथलेश सिंह, गजेंद्र सिंह, मणिकांत सिंह सहित कई स्थानीय व्यवसायी लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

