21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित कांडों का निष्पादन करने का दिया निर्देश

रेल एसपी वीणा कुमारी के निर्देश के बाद छपरा रेल इंस्पेक्टर बीके अलोक ने सोमवार को अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की.

छपरा. रेल एसपी वीणा कुमारी के निर्देश के बाद छपरा रेल इंस्पेक्टर बीके अलोक ने सोमवार को अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की. बैठक में छपरा, सीवान तथा छपरा कचहरी थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिये. रेल एसपी के निर्देशों का सख्ती से पालन करने को लेकर रेल इंस्पेक्टर ने कहा कि रेलवे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसके लिए समन्वय के साथ अभियान चलाया जाये. उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को लंबित कांडों में तेजी लाने और वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने को लेकर निर्देश दिया. इसके साथ ही स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया. विशेषकर चोरी, छिनतई और यात्रियों से ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार पुलिस को सक्रिय रहने की बात कही. शराब तस्करी के बढ़ते मामलों को लेकर सीवान थानाध्यक्ष विकास कुमार को उत्तर प्रदेश से आने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखने और शराब तस्करों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. सिर्फ अज्ञात व लावारिस अवस्था में शराब की बरामदगी नहीं बल्कि तशकर को गिरफ्तार करने में सफलता मिलनी चाहिए. इसके लिए एक मास्टर प्लान तैयार करने का निर्देश दिया, जिससे तस्करी पर रोक लग सके. साथ ही पूर्व के शराब के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel