मशरक. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक का गहन जांच गुरुवार को देर शाम तक राज्य स्वास्थ विभाग पटना के उपसचिव मो सफीक एवम उप निदेशक डॉ एन के सिन्हा ने किया. दोपहर बाद निजी वाहन से पहुँचे दोनों अधिकारियों ने बगैर अपनी पहचान बताए अस्पताल परिसर, ओपीडी, दवा भंडारण कक्ष, रोगी प्रतीक्षालय सहित कक्ष का दो घण्टे से अधिक समय तक जायजा लिया. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवम अनंतनारायण कश्यप ओपीडी एवम इमरजेंसी में व्यस्त थे. दिन के दो बजे के बाद जब इन अधिकारियों के सूचना पर शिकायतकर्ता सहित अन्य अस्पताल परिसर पहुँचे तब जांच टीम आने की सूचना डॉक्टर एवम अस्प्ताल कर्मियों को मिलते ही हड़कम्प मच गया. सभी अपने अपने ड्यूटी स्थल पर मुस्तैद हो गए. इन अधिकारियों ने चिकित्सा प्रभारी के कक्ष में डॉक्टर, हेल्थ मैनेजर सहित सभी को बारी बारी से बुलाकर अस्प्ताल में उप्लब्ध सुविधा एवम स्थानीय लोगो के शिकायत की बिन्दुओ पर जानकारी ली. उसके बाद वहां मौजूद शिकायतकर्ताओ, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि , मरीज एवम उनके परिजनों से अस्प्ताल में उपलब्ध स्वास्थ सेवा एवम प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर पूछताछ किया. डॉक्टरों का रोस्टर, ऑनलाइन उपस्थिति, सीसीटीवी फुटेज की कॉपी मंगाकर देख संतुष्टि जाहिर किए. 6 घन्टे से अधिक समय चले जांच के बाद दोनों अधिकारियो ने पत्रकारों को बताया कि स्थानीय लोगो द्वारा जन्म प्रमाणपत्र , इंज्युरी रिपोर्ट में हेराफेरी सहित अन्य बिन्दुओ पर शिकायत के बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जांच हुआ. जांच रिपोर्ट बन्द लिफाफे में विभाग को सौंपा जाएगा. हालांकि शिकायत कर्ता द्वारा उपलब्ध कराया गया जन्म प्रमाणपत्र जांच के दौरान अस्पताल से निर्गत नही पाया गया. मौके पर प्रखंड जदयू अध्य्क्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष रामाधार सिंह , वार्ड पार्षद राजेश तिवारी, महेश्वर सिंह , अयान सिंह, शुभ नारायण सिंह, प्रमोद सिंह सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है