रिविलगंज. भारत सरकार की कॉमन रिव्यू मिशन दिल्ली की टीम ने रिविलगंज समयुदायिक स्वास्थ केंद्र व सिताबदियारा पीएचसी तथा टेकनीवास उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण व स्थलीय जांच की. सीआरएम टीम ने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न योजनाओं की लक्ष्य, उपलब्धि एवं लाभुकों से बातचीत भी की. टीम ने योजना संचालन में लगे कर्मी तथा एएनएम, आशा व आंगनवाड़ी सेविकाओं से योजना के संबंध जानकारी के डेप्थ की जांच की, योजनाओं से संबंधित रजिस्टर एवं संचिकाओं का भी गहन अवलोकन किया. इसके अलावा दवाओं के स्टोर में दवाओं की उपलब्धता, प्रसव कक्ष, इमरजेंसी, ओपीडी, एक्स-रे, पैथालाजी आदि का निरीक्षण किया।सीएचसी के प्रसव कक्ष में और सुधार की जरूरत पर जोर दिया. निरीक्षण के दौरान केंद्रीय टिम ने सीएचसी के व्यवस्था को संतोष जनक बताया, लेकिन डॉक्टरों की कमी को एक बड़ी चुनौती माना, टिम ने कहा कि डॉक्टरों की कमी को राज्य स्वास्थ्य समिति पटना व भारत सरकार के स्वास्थ मंत्रालय को अवगत कराने की बात कही. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल, डीपीएम अरविंद कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र, सीएचसी प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, आरबीएसके डॉ अहमद अली, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार, बीसीएम रितु कुमारी, लेखापाल श्वेता सिंह, सीनियर डाटा ऑपरेटर प्रियंका सिंह, फैमली प्लानिंग काउंसलर आरती कुमारी, जीएनएम इस्तियाक अहमद, जीएनएम पुष्पेंद्र कुमार,एलटी डॉ शशि भूषण सहाय, एनएम सुधा कुमारी, एनएम मीना कुमारी, एनएन पार्वती कुमारी, जीएनएम सुषमा कुमारी, ईएमटी अमन प्रसाद, संतोष कुमार सिंह सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

