दरियापुर. एक सप्ताह पूर्व विवाद में घायल एक युवक की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. मृतक 35 वर्षीय जयराम मांझी बताया गया है. जो शंभू मांझी का पुत्र है. बताया जा रहा है कि विगत आठ अप्रैल की देर शाम गांव में बारात आई हुई थी. उसी में वह शामिल होने घर से जा रहा था.
इसी बीच पूर्व के विवाद को लेकर उसके पड़ोसियों ने उस पर कुदाल से हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. परिजन इलाज के लिए उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराये. जहां से इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गयी. मृतक को दो पुत्र व दो पुत्री है. सभी परिजनों के रोते-रोते बुरा हाल है.पत्नी को बहला-फुसला कर गायब कर देने की दर्ज करायी प्राथमिकी
मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गायब कर देने की एक प्राथमिक की दर्ज करायी है. पूर्णाडीह निवासी सुजीत मांझी ने दर्ज प्राथमिकी में अपने पटीदार कृष्ण मांझी, हरेराम मांझी को आरोपित किया है. प्राथमिक में कहा है कि उसका अपने पटीदार से पहले से मारपीट का एक विवाद चल रहा था. जिसमें उसके द्वारा बार-बार धमकी दी जा रही थी. इसी बीच 13 की संध्या उसकी 30 वर्षीय पत्नी किरण देवी अचानक से गायब हो गयी. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसे पत्नी की कोई जानकारी नहीं मिली. प्राथमिकी में पीड़ित ने दोनों आरोपियों पर अपनी पत्नी को बहला फुसलाकर अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़ित पति ने थानाध्यक्ष से कानूनी कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है