25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी

16 जून से दो पालियों में ली जायेगी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा

छपरा.

16 जून से शुरू हो रही स्नातक सत्र 2023-27 थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित कर दिया गया है. इस परीक्षा में मेजर कोर्स, माइनर कोर्स, मल्टी डिसीप्लिनरी कोर्स, एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स तथा स्किल एनहांसमेंट कोर्स की परीक्षा होनी है.

विदित हो कि में सत्र 2023 से ही च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस सिलेबस लागू किया गया है. यह परीक्षा इस सिलेबस पर आधारित है. परीक्षा के पूर्व छात्र-छात्राओं परीक्षा पैटर्न की जानकारी भी दी जा रही है. इस समय कॉलेज में ग्रीष्मावकाश है. ऐसे में ऑनलाइन क्लास तथा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी छात्रों को परीक्षा की तैयारी करायी जा रही है. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीबीसीएस सिलेबस में अनिवार्य ऐच्छिक विषयों की भी परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए स्नातक के सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए के अंतर्गत शामिल मेजर विषयों की परीक्षा पहली पाली में ली जायेगी. जबकि ग्रुप बी के अंतर्गत जो मेजर विषय हैं. उनकी परीक्षा दूसरी पाली में होगी. ग्रुप ए में बॉटनी, जूलॉजी, भौतिकी, केमिस्ट्री, गणित, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, दर्शन शास्त्र, भोजपुरी, संस्कृत तथा कॉमर्स शामिल है. जबकि ग्रुप बी में भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, होम साइंस, सोशियोलॉजी, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, एआइएच एंड सी, संगीत, ग्रामीण अर्थशास्त्र तथा एलएसडब्ल्यू शामिल है. पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे तक निर्धारित है. जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे शाम पांच बजे तक होगी.

ये है परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल16 जून को पहली पाली में मेजर कोर्स थ्री के अंतर्गत ग्रुप ए के विषयों की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में मेजर कोर्स थ्री के अंतर्गत ग्रुप बी में शामिल विषयों की परीक्षा ली जायेगी. 17 जून को मेजर कोर्स फोर के अंतर्गत ग्रुप ए के विषयों की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में मेजर कोर्स फोर के अंतर्गत ग्रुप बी के विषयों की परीक्षा ली जायेगी. इसी प्रकार 18 जून को माइनर कोर्स थ्री के अंतर्गत ग्रुप ए के विषयों की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में माइनर कोर्स थ्री के अंतर्गत ग्रुप बी के विषयों की परीक्षा ली जायेगी. 19 जून को मल्टीडिसीप्लिनरी कोर्स के अंतर्गत सिर्फ दर्शनशास्त्र के छात्रों की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में अन्य सभी विषयों के छात्रों की परीक्षा इस विषय के लिए ली जायेगी. 20 जून को एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स थ्री के मेजर विषयों की परीक्षा होगी. पहली पाली में ग्रुप ए में शामिल विषय का पेपर इस होगा. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी के विषय के पेपर लिए जायेंगे. 21 जून को स्किल एन्हांसमेंट थ्री के अंतर्गत ग्रुप ए के विषयों की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी के विषयों की परीक्षा निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel