रिविलगंज. मुकरेडा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य सह उच्चतर विद्यालय मुकरेडा के प्रागंण में संविधान दिवस और नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्लस टू विद्यालय प्राचार्य खुशनवाज व मिडिल स्कूल प्राचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र तथा स्थानीय मुखिया मनोज कुमार के नेतृत्व में छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों को संविधान के प्रति जागरूक और उनके अधिकार व कर्तव्यों के महत्व को समझाया गया. इस दौरान बच्चों को संविधान की विस्तृत जानकारी दी गई और उसके महत्व पर चर्चा की गयी. साथ ही पोस्टर और कविता प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया,जिसमें छात्राओं ने संविधान से जुड़े विषयों पर रचनात्मक और संदेशपूर्ण प्रस्तुतियां दीं गई. इसके साथ ही बच्चों ने नशा मुक्ति दिवस पर नशा मुक्ति से संबंधित पोस्टर, बैनर के माध्यम से नशीले पदार्थ और जहरीली शराब के दुष्यपरिणाम को प्रदर्शित किया जाएगा. इस दौरान स्थानीय मुखिया मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल छात्र-छात्राओं को संविधान के बारे में जानकारी देते हैं,बल्कि उन्हें रचनात्मक बनने,अपने विचार व्यक्त करने और देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं. जबकि मिडिल स्कूल प्राचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के नशे,उनके मानसिक व शारीरिक प्रभावों तथा नशा छोड़ने के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कार्यकम के अंत में विद्यालय प्राचार्य खुशनवाज, नरेंद्र कुमार मिश्र, मुखिया मनोज कुमार,शिक्षक शारदा कुमारी,शशि शंकर सिंह, अमृता कुमारी, कुमारी श्वेता, संध्या शुक्ला, हरेंद्र पांडेय, रौशन जहां, सोमनाथ तिवारी, अरविंद कुमार, अब्दुल मेराज अलाम आदि शिक्षक एवं कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को यह संकल्प दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

