छपरा. लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर छपरा जंक्शन पर तैयारियां जोरों पर हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन एवं रेल विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये हैं. जानकारी के अनुसार, जंक्शन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएसएफ, आरपीएफ व जीआरपी और पुलिस बल को अलग-अलग सेक्टरों में तैनात किया गया है. अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ ही पूरे स्टेशन क्षेत्र को कई जोन में बांटा गया है ताकि किसी प्रकार की अफरातफरी की स्थिति न बने. रेल प्रशासन ने रूट चार्ट भी जारी कर दिया है, जिसके अनुसार ट्रेन आने के बाद यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से एक सीढ़ी से इंट्री और और दूसरे पुल से प्लेटफॉर्म के बाहर निकाला जाएगा. वहीं, लौटने वाले यात्रियों को दूसरे एग्जिट प्वाइंट से प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया जायेगा, ताकि भीड़भाड़ और धक्का-मुक्की की स्थिति न हो. त्योहार के दौरान स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए दो अस्थायी आश्रय स्थल पंडाल भी बनाये गये हैं. जहां ट्रेन आने के इंतजार में यात्री बैठ सकेंगे. यह व्यवस्था खासकर उन यात्रियों के लिए की गयी है. जिनकी ट्रेनें निर्धारित समय से विलंब होती हैं. ट्रेन के आगमन से लगभग दस मिनट पहले यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश दिया जायेगा, जिससे अनावश्यक भीड़ नहीं जमा हो सके. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस. रामकृष्णन स्वयं छपरा जंक्शन पर डटे हुए हैं और पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि महापर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जा रही है और जवानों को संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष रूप से तैनात किया गया है. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सहयोग बनाये रखें, ताकि छठ पर्व के दौरान सभी की यात्रा सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

