तरैया. भागवतपुर पंचायत अंतर्गत नेवारी मलाही टोला स्थित सामुदायिक भवन में शुक्रवार को उपस्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस केंद्र का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एबी शरण, मुखिया मुकेश कुमार यादव एवं सरपंच बिगन राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ एबी शरण ने कहा कि अब क्षेत्र के ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि हर शुक्रवार को एक चिकित्सक इस उपस्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, स्वास्थ्य जांच एवं आवश्यक दवाओं की सुविधा भी यहीं उपलब्ध करायी जायेगी. उपस्वास्थ्य केंद्र खुलने की खबर से स्थानीय ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला. वर्षों से स्वास्थ्य सेवा के लिए परेशान हो रहे लोगों को अब स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधा मिलने से बड़ी राहत मिलेगी. मुखिया मुकेश कुमार यादव एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की ग्रामीणों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि यह पहल गांव के लिए वरदान साबित होगी. इस अवसर पर डॉ सुनील कुमार, रिटायर्ड प्रधानाध्यापक नवल किशोर यादव, डॉ रामप्रवेश राय, रामेश्वर सिंह, अवधेश सिंह, राजेन्द्र सहनी, उमा सहनी, भिखारी सहनी, हरेन्द्र राय, उपेन्द्र कुशवाहा, राजकुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में गांव के पुरुष, महिलाएं व बुजुर्ग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

