दरियापुर. प्रखंड की दरिहरा पंचायत के दरिहारा में पैक्स गोदाम का शुभारंभ हुआ. जिसका उदघाटन सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, सरपंच राजेश सिंह और पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह ने संयुक्त रूप से किया. बता दें कि एक साल से पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा गोदाम पर कब्जा जमाया गया था. साथ ही वर्तमान पैक्स अध्यक्ष को गोदाम खोलने नहीं खोलने दिया जा रहा था. पैक्स अध्यक्ष की शिकायत के बाद प्रशासन ने गोदाम को खोलने का आदेश दिया था. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामानंद सिंह,भाजपा नेता प्रिंस सिंह, अम्बिका सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष रत्नेश सिंह, विकास सिंह, राजेश तिवारी सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण भी उपस्थित थे। गोदाम खुलने से ग्रामीणों मे ख़ुशी का माहौल है. स्थानीय लोगो ने प्रशासन को धन्यवाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

