परसा. प्रखंड के सत्याग्रह भवन में 20 सूत्री अध्यक्ष लाल बद्दुर पांडेय की अध्यक्षता में 20 सूत्री की बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी और समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया गया. जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और स्कूलों में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था. आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमितता और गुणवत्ता में सुधार, स्वास्थ्य विभाग में पदाधिकारी और कर्मियों की नियमित उपस्थिति और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, नल जल योजना के तहत पानी की आपूर्ति और इसकी गुणवत्ता में सुधार, आवास योजना के तहत राशि की नियमित भुगतान और योजना के क्रियान्वयन में सुधार, बिजली आपूर्ति में सुधार और इसकी नियमितता, दरोगा राय से हॉस्पिटल तक अतिक्रमण की समस्या का समाधान, आयुष्मान कार्ड में नाम की त्रुटि में सुधार, राजस्व कर्मियों पर मनमानी कार्य करने का आरोप और इसकी जांच, सरकारी चापाकल की मरम्मत और इसकी नियमितता, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में धांधली का आरोप और इसकी जांच करने की मांग किया गया. बैठक में बीडीओ राकेश कुमार,सीओ अनुज कुमार,प्राभारी बीईओ इंद्र बंस राय, बीपीआरओ, सीडीपीओ आदि ने समस्याओं के समाधान के लिए अपने सुझाव दिये और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. सदस्य प्रमेश्वर प्रसाद सिंह, जितेंद्र सिंह भूलन, उपाध्यक्ष अजय नाथ पूरी, जितेंद्र सिंह, पिंटू सिंह, मो फैजुलाह गुंजन कुमार द्वारा अलग अलग मुद्दा उठाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

