मशरक. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के एक गांव निवासी चार फरार आरोपितों के घर कुर्की-जब्ती की. इस मामले मे पुलिस ने पहले डुगडुगी बजाकर सभी आरोपितों के घर पर इश्तिहार चिपकाया था, जिसके बाद हाजिर नहीं होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को शाम कुर्की जब्ती की गयी. आरोपितों में उद्देश्य राय का पुत्र जितेश कुमार उर्फ गेलहा, राजकिशोर राय का पुत्र टुनटुन राय, राम अयोध्या राय का पुत्र अमित यादव और लक्ष्मण राय का पुत्र सूरज राय शामिल है. मामला 3 जुलाई 2024 की है. एक दलित परिवार की 16 वर्षीय पीड़ित लड़की के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. प्राथमिकी में भूलवश छूटा पॉक्सो एक्ट बाद मे जोड़ा गया था. प्राथमिकी के मुताबिक किशाेरी शौच के लिए निकली थी. इसी दौरान उसी गांव के जितेश सहित अन्य उसको पकड़कर सुनसान स्थान पर ले गये और गाली-गलौज कर दुष्कर्म किया. इस कार्य में अन्य तीनों ने उसकी मदद की. बाइ में महिलाओ को आते देख सभी फरार हो गये. घटना के बाद पीड़िता को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

