21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : खुफिया विभाग की चेतावनी के बाद छपरा जंक्शन पर हाइ अलर्ट

खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद छपरा जंक्शन और आसपास के स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. विभिन्न शिफ्ट में जंक्शन के हर कार्यालय की जांच हो रही है.

छपरा. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद छपरा जंक्शन और आसपास के स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. विभिन्न शिफ्ट में जंक्शन के हर कार्यालय की जांच हो रही है. आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. स्वान दस्ता के माध्यम से छपरा जंक्शन से गुजरने वाले सभी ट्रेनों की जांच हो रही है. जानकारी हो कि बिहार में अभी प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का विभिन्न जिलों में दौरा चल रहा है ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और भी पुख्ता की जा रही है. जानकारी हो कि खुफिया विभाग ने नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश किये तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के घुसने की सूचना तस्वीर के साथ जारी की है. सूचना के बाद राज्य सरकार ने भागलपुर सहित 18 रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया गया है. इनमें छपरा जंक्शन शामिल नहीं है बावजूद रेलवे प्रशासन कोई रिस्क लेना नहीं चाह रहा है. सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिहाज से रेलवे पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को वर्दी और सादे कपड़ों में तैनात कर दिया गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

खुफिया रिपोर्ट आने के बाद 24 घंटे इस मामले को लेकर मॉनीटरिंग की जा रही है. सभी प्लेटफार्म और कार्यालय की रोज जांच की जा रही है. स्वान दस्ता को भी इसमें लगाया गया है.

शाहिद अनवर, थानाध्यक्ष ,जीआरपी, छपरा जंक्शनस्वान दस्ता के माध्यम से जंक्शन के हर कोने की जांच की जा रही है. हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है. लगेज की जांच हो रही है.

विनोद कुमार यादव, आइपीएफ ,छपरा जंक्शन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel