दिघवारा. दिघवारा में रविवार को मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला और तेज आंधी के बीच हुई झमाझम बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त होता नजर आया. तेज हवा के बीच दर्जनों जगहों पर बने वैवाहिक पंडाल टूटकर जमींदोज हो गए तो वहीं अधिकांश जगहों पर मांगलिक आयोजनों में खलल पड़ने से आयोजकों में काफी मायूसी देखी गई. दोपहर दो बजे के बाद तेज हवा शुरू हुई और देखते ही देखते तेज हवा ने आंधी की शक्ल ले ली. हर किसी को तेज हवा से खूब परेशानी हुई फिर झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया. तेज हवा के बीच पेड़ गिरने से कनकपुर के एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं पूरे क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ टूटकर सड़क पर गिर जाने से वाहनों का आवागमन बाधित हुआ. दिघवारा व शीतलपुर में तेज हवा के चलते कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर लिया तो एनएच 19 व फोरलेन सड़क पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिकूल असर पड़ा. कई जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ के गिर जाने से बिजली की सप्लाई बाधित हो गई तो कई घरों का एस्बेस्टस तेज हवा की भेंट चढ़ गया. कई कच्चे मकान को भी तेज हवा से काफी नुकसान हुआ है. आम व लीची की फसल को भी आंधी से नुकसान पहुंचा है. तेज हवा व बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलती दिखी. हर जुबान पर मौसम के अचानक करवट बदलने की चर्चा थी, हालांकि मौसम विभाग द्वारा मौसम के अचानक बदलने व तेज आंधी पानी व ओलावृष्टि को लेकर पूर्व में ही अलर्ट जारी कर दिया गया था जिससे लोगों को मौसम बदलने का पूर्व से ही अनुमान था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

