19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : 15 दिनों में बनी गुदरी चौक की पुलिया, सड़क निर्माण की मांग तेज

गुदरी बाजार चौक की जर्जर पुलिया को 15 दिनों की मशक्कत के बाद नगर निगम ने नये सिरे से बना दिया है. निगम प्रशासन ने इसे एक बड़ी चुनौती के रूप में लिया था. पुलिया का निर्माण पूरा होते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है.

छपरा. गुदरी बाजार चौक की जर्जर पुलिया को 15 दिनों की मशक्कत के बाद नगर निगम ने नये सिरे से बना दिया है. निगम प्रशासन ने इसे एक बड़ी चुनौती के रूप में लिया था. पुलिया का निर्माण पूरा होते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. लोग प्रभात खबर के जनहित अभियान को धन्यवाद दे रहे हैं. साथ ही चौक की सड़क का निर्माण जल्द कराने की मांग भी कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों को निर्माण तकनीक को लेकर संदेह है. उनका मानना है कि यह पुलिया ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी. दूसरी ओर निगम अधिकारियों का दावा है कि यह पुलिया प्रीकास्ट ड्रेनेज सिस्टम से बनी है. यह तकनीक पुल निर्माण निगम द्वारा उपयोग में लायी जाती है और इसकी उम्र लंबी होगी.

पेयजल पाइपलाइन फूट गयी जिससे और देरी हुई

पुलिया निर्माण के लिए सबसे पहले सफाई अभियान शुरू हुआ. इस क्रम में पेयजल पाइपलाइन क्रैक कर गयी और पानी की तेज धार आने लगी. पुलिया निर्माण में यह सबसे बड़ा बाधक बना. पानी निकालने के लिए तीन सकिंग मशीन, तीन बोरिंग सेट, पीएचडी का बोरिंग आदि संसाधन लगे थे, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे. नाला तैयार करना मुश्किल हो रहा था. मंगलवार की रात कटिहार से पाइपलाइन बिछाने वाले कर्मी बुलाये गये जिन्होंने महज दो से तीन घंटे में मरम्मत कर दी.

महापौर और नगर आयुक्त की नयी तकनीक काम आयी

जब सात दिनों तक कोई काम नहीं हो पाया तो नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे और महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने छपरा नगर निगम क्षेत्र में चल रहे डबल डेकर निर्माण और उसमें उपयोग हो रहे प्रीकास्ट ड्रेनेज सिस्टम को देखा और उसी सिस्टम को यहां अप्लाइ किया. एक रात और एक दिन में प्रक्रिया पूरी हो गयी.

नगर आयुक्त ने इंजीनियरिंग शाखा को दी बधाई

जैसे ही यह काम पूरा हुआ नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने नगर निगम के अपने तकनीकी शाखा के अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि निगम के दोनों स्वच्छता पदाधिकारी सुमित कुमार और संजीव मिश्रा कई रात सोये नहीं थे, ताकि नाले का निर्माण पूरा हो जाये. कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार लगातार नाले को अंतिम रूप देने के लिए प्रयास कर रहे थे. सिटी मैनेजर अरविंद कुमार और वेद प्रकाश वर्णवाल, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और नगर निगम की पूरी टीम को उन्होंने धन्यवाद दिया. निगम के मीडिया प्रतिनिधि सुधीर कुमार ने बताया कि नगर निगम ने इस पुलिया के निर्माण हो जाने के बाद राहत की सांस ली है. इस चैलेंज के रूप में लिया गया था.

प्रभात खबर बना था लोगों की आवाज

नगर निगम क्षेत्र के गुदरी चौक की पुलिया धंसने और सड़क पर जलजमाव की खबर प्रभात खबर ने 13 जून को प्रकाशित की थी. इसके बाद लगातार कई दिनों तक अखबार ने यह दिखाया कि आम लोगों से लेकर व्यवसायियों तक को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. व्यवसाय ठप हो गये थे और लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया था. बच्चे, महिलाएं और वृद्ध सबसे अधिक प्रभावित हो रहे थे. गुदरी चौक शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है, जहां से आधा दर्जन वार्डों के लोग रोजाना गुजरते हैं. खासकर वार्ड नंबर एक से 10 तक के लोगों का सीधा संपर्क इसी चौक से है. जलजमाव के कारण लोगों को बाजार या साहिबगंज जाने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ता था. लगभग 400 व्यवसायी और करीब 10,000 की आबादी रोजाना इससे प्रभावित हो रही थी. जनहित में छपी खबरों का असर अब दिखने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel