सोनपुर. सारण के प्रभारी मंत्री व बिहार सरकार में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि महापुरुष, स्वतंत्रता सेनानी और देशभक्त किसी एक जाति या धर्म के नहीं, बल्कि पूरे समाज और क्षेत्र की अमूल्य धरोहर होते हैं. उनके विचार और कर्म नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. वे गुरुवार को सोनपुर के बरबट्टा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां बाबू लगनदेव सिंह उर्फ राजा साहेब की जयंती के अवसर पर उनके नाम पर बने स्मृति द्वार और सड़क का नामकरण एवं उद्घाटन किया गया. इस मौके पर बाबू लगनदेव सिंह के पुत्र व भाजपा के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता ओम कुमार सिंह ने अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन भर समाज की सेवा की और क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद की. उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों को याद करते हुए समाज सेवा को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए. कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अजय साह, वार्ड पार्षद कृष्णानंद सिंह, कुंवर दीप कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के महासचिव अभय कुमार सिंह, रेणु देवी, विभा देवी, अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह, शशिभूषण सिंह, जीतेन्द्र कुमार सिंह, राकेश सिंह, त्रिलोकी सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन उज्ज्वल सिंह ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने राजा साहेब के सामाजिक योगदान को याद किया और उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है