छपरा. गड़खा थाना क्षेत्र के जासोसती पोखरा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में पहाड़पुर गांव निवासी 60 वर्षीय गणिनाथ सिंह व उनके नाती 40 वर्षीय संजय कुमार हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़पुर निवासी गणिनाथ सिंह अपने नाती के साथ न्यायालय से सम्बंधित किसी कार्य से छपरा व्यवहार न्यायालय जा रहे थे. तभी जासोसती पोखरा के समीप एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ही गणिनाथ सिंह की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी और घायल नाती संजय को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने छपरा गड़खा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर गड़खा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी.
परिजनों ने जतायी साजिश की आशंका
घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने हादसे को लेकर गहरी आशंका जतायी है. परिजनों का कहना है कि पूर्व में चल रहे जमीन विवाद के कारण इस दुर्घटना को साजिशन अंजाम दिया गया हो सकता है. हालांकि, पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. घटना की जानकारी मिलते ही भगवान बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिससे वाहन की पहचान की जा सके.पहले भी जसोसती सरोवर के पास हुई है दुर्घटना
सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि सरोवर के पास मुख्य मार्ग पर पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. पांच दिन पहले ही सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. वहीं बीते तीन माह में ही सात से आठ लोगों की मौत यहां सड़क दुर्घटना में हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि वाहन चालकों का स्पीड पर कोई कंट्रोल नहीं रहता. खास कर ट्रक व ट्रैक्टर चालक काफी तेज गति से सड़क से गुजरते हैं. सड़क पार करने के दौरान भी हादसे का डर बना रहता है. कोई बैरिकेडिंग भी है नहीं लगायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

