11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. महागठबंधन ने अब तक नहीं की घोषणा, टिकट के लिए पटना में डटे हैं संभावित प्रत्याशी

महागठबंधन से दावेदारी पेश करने वाले आधा दर्जन प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने नेता की टिकट को कन्फर्म बताते हुए तेजी से सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर रहे हैं

तरैया . तरैया विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में एक ही चर्चा सुनने को मिल रहा है कि महागठबंधन से किसका टिकट फाइनल हुआ. महागठबंधन से दावेदारी पेश करने वाले आधा दर्जन प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने नेता की टिकट को कन्फर्म बताते हुए तेजी से सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर रहे हैं. जबकि, महागठबंधन में सीट शेयरिंग के बाद ही टिकट का बंटवारा होगा. इधर, महागठबंधन के टिकट लेने वाले सभी संभावित प्रत्याशी चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की तिथि घोषित करने के बाद से पटना में जमे हुए हैं. 10 अक्टूबर से नामांकन की तिथि घोषित होने के तीन दिन बीत जाने के बाद तक भी महागठबंधन की टिकट की चर्चा चौक-चौराहों, गांव के चौपाल व चाय-पान की दुकानों पर जोर शोर से चल रही है. अब तो नामांकन के मात्र चार दिन शेष बचे है. चर्चाओं के बाजार में राजद के टिकट के दौरान सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, युवा राजद नेता मिथिलेश राय, राजू रंजन यादव की पत्नी गुड्डी यादव, चन्देश्वर राय,मितेन्द्र राय, डॉ वकील राय, सीमा देवी टिकट के प्रबल दावेदार है. वहीं, महागठबंधन के घटक दल वीआइपी की टिकट के लिए संतोष महतो प्रबल दावेदार हैं. कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट के प्रबल दावेदार तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू अपनी प्रबल दावेदारी में है. वहीं तरैया विधानसभा क्षेत्र से सबसे पहले जन सुराज ने अपनी प्रत्याशी के रूप में इ. सत्येन्द्र कुमार सहनी को मैदान में उतारा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel