छपरा. स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मोड में 26 मई से भरा जायेगा. परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच जून तक निर्धारित है. फॉर्म भरने का शुल्क 600 रुपये है. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने सभी कॉलेजों को परीक्षा फॉर्म भरने के संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया की फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा. परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन लिया जायेगा. जिसके लिए वेबसाइट पर एक स्टूडेंट कॉर्नर बनाया गया है. छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरकर उसे डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा का अंक पत्र, एडमिट कार्ड, पंजीयन प्रमाण पत्र आदि कागजातों की छाया प्रति के साथ संलग्न करते हुए कॉलेज में सम्बंधित विभाग में जाकर वेरीफाइ कराना होगा. बिना पंजीयन प्रमाण पत्र के फार्म स्वीकार नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है