छपरा. विधानसभा चुनाव को लेकर सारण जिले में कई स्टेटिक पोस्ट का निर्माण किया गया है. इन पोस्टों से गुजरने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को भगवान बाजार थाना की बहुरिया कोठी स्थित स्टेटिक सर्विलांस टीम को जांच के दौरान बाइक से जा रहे एक व्यक्ति से लगभग 17.45 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया. इसकी वैधता की जांच की जा रही है. जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने चेकपोस्ट पर जाकर इस संबंध में जानकारी लेने के अलावे जांच-पड़ताल की. जिले के अन्य पोस्टों पर भी जांच चल रही है. चुनाव को लेकर प्रशासन की नजर नकद राशि, शराब आदि पर है, जिसे लेकर सघन जांच की जा रही है. इस अभियान में ग्रामीण एसपी राम पुकार सिंह व भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुबाष कुमार सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

