रसूलपुर/एकमा. थाना क्षेत्र के हाइस्कूलों में बुधवार को माहवारी स्वच्छता दिवस पर छात्राओं को जागरूक किया गया. इस मौके पर महिला शिक्षकों ने छात्राओं के बीच बातें की. योगियां हाइस्कूल में वरिष्ठ शिक्षिका अर्चना कुमारी के नेतृत्व में शिक्षिका कामिनी सिंह पूर्णिमा, साजिदा प्रवीण, नंदिनी, लूसी, सुमन यादव, सुनैना, श्रेया शर्मा, नेहा आदि ने छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि माहवारी महिला के जीवन का आवश्यक अंग होता है इसको लेकर बालिकाओं को घबड़ाना नहीं चाहिए. कोई भी दिक्कत हो तो खुल कर अपनी मां शिक्षिका अथवा घर के परिजनों को बतायें. खास कर इस दौरान इस्तेमाल होने वाले नैपकिन की स्वछता पर ध्यान रखना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है