छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवालिया चौक के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार साल की मासूम बच्ची वंशिका कुमारी की मौत हो गयी. वंशिका अवतार नगर थाना क्षेत्र के झउवा बसंत गांव निवासी राजकुमार राम की बेटी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार वंशिका अपनी मां के साथ स्कूल में दाखिले के लिए जा रही थी, तभी मेथवालिया चौक के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि वंशिका मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठी. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन समेत फरार हो गया. हालांकि, वहां से गुजर रहे टेंपो चालक सनेजर राय ने इंसानियत का परिचय देते हुए बच्ची को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने अपने टेंपो से यात्रियों को उतारकर बच्ची को लेकर तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दुर्भाग्यवश, सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वंशिका का परिवार मूल रूप से झउवा बसंत गांव का निवासी था, लेकिन बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से वे चंचौरा में किराए के मकान में रह रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है