16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों में शिक्षकों की पूर्ण उपस्थिति पर विधायक ने जताया संतोष

एकमा विधायक मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ धूमल सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया.

एकमा. एकमा विधायक मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ धूमल सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया. इसी क्रम में अपराह्न वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर परिसर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान विधायक ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर के प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी तथा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद तौकीर अंसारी से विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों की संख्या की जानकारी ली. हालांकि कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार कक्षा एक से 10 तक के छात्रों की उपस्थिति पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित कुल आठ शिक्षक-शिक्षिकाएं, तालिमी मरकज के एक शिक्षक राज मोहम्मद अंसारी तथा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुल 20 शिक्षक-शिक्षिकाएं शत-प्रतिशत मौजूद रहे. सभी शिक्षकों की पूर्ण उपस्थिति देखकर विधायक ने संतोष व्यक्त किया. विधायक ने अलख नारायण सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय एकमा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में एनजीओ के माध्यम से परोसे जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. इस अवसर पर एकमा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बच्चा सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुदामा तिवारी, राजेश सिंह, प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी, मोहम्मद तौकीर अंसारी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं दिग्विजय कुमार गुप्ता, योगेश कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांझी, अंजू कुमारी, सोनाली नंदा, सनोज कुमार, ओमप्रकाश सिंह, रंजीत कुमार, जुली कुमारी, रंजन कुमार, अमित कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel