तरैया. तरैया स्थित एसबीआइ शाखा के बाहर शुक्रवार को ठगों ने एक महिला ग्राहक को झांसे में लेकर 22 हजार रुपये की ठगी कर ली. मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी गांव निवासी कमलावती देवी अपने खाते से रुपये निकालकर जैसे ही बैंक से बाहर निकलीं, दो युवक पहले उन्हें घेरने लगे और कुछ ही देर में कागज की गड्डी थमाकर असली नोट लेकर फरार हो गये. महिला ने बताया कि उन्होंने बैंक से 22 हजार रुपये की निकासी की थी और उसे झोले में रखकर बाहर निकली थीं. तभी दो युवकों ने पीछा कर उन्हें झांसे में लिया और असली नोट लेकर कागज की गड्डी थमा दी. थोड़ी देर बाद जब महिला ने गड्डी को खोलकर देखा तो उसमें केवल कागज भरे थे. ठगी का अहसास होते ही महिला चिल्लाने लगी, लेकिन तब तक दोनों युवक मढ़ौरा-छपरा मुख्य सड़क की ओर भाग चुके थे. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धीरज कुमार और अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार बैंक पहुंचे और महिला से पूछताछ की. पुलिस आसपास के दुकानों और बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

