छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में वांछित और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने विशेष छापेमारी कर चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, गरखा थाना कांड संख्या-453/18 पुलिस पर हमला में वांछित रघुनाथ महतो भूईगांव, थाना-गरखा और बुधन महतो भगवानी छपरा, थाना-गरखा को पकड़ा गया. इसी तरह, परसा थाना कांड संख्या- 332/24 में वांछित सिपाही कुमार लतरहिया, थाना-परसा को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा सुखारी राय उर्फ राजाबाबु मानपुर, थाना-सोनपुर को सोनपुर थाना कांड संख्या-809/25 मद्यनिषेध अधिनियम के तहत दबोचा गया. गिरफ्तार अभियुक्त सुखारी राय उर्फ राजाबाबु का लंबा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. उसके खिलाफ सोनपुर और अन्य थानों में डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट और उत्पाद अधिनियम से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं. इस छापेमारी में सोनपुर, गरखा और परसा थानों के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

