21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर में आर्केस्ट्रा में काम करने वाली पांच नाबालिक लड़कियों को कराया गया मुक्त

एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सोनपुर मेले में चल रहे विभिन्न आर्केस्ट्रा में छापामारी कर पांच नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया.

छपरा. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सोनपुर मेले में चल रहे विभिन्न आर्केस्ट्रा में छापामारी कर पांच नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया. इस संदर्भ में एसएसपी ने बताया कि प्रियंक कानूनगो, सदस्य राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में हरिहरनाथ थाना पुलिस टीम की ओर से सोनपुर मेले में चल रहे विभिन्न आर्केस्ट्राओं का घेराबंदी कर छापामारी किया गया. इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली पांच नाबालिग लड़कियां जिनमें उत्तर प्रदेश की दो, मध्यप्रदेश की एक, छत्तीसगढ़ की एक व नेपाल की एक लड़की को मुक्त कराया गया. इस संबंध में हरिहरनाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. विदित हो कि एसएसपी के निर्देशन में मई 2024 से अबतक सारण जिलान्तर्गत कुल 279 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराकर 35 कांड दर्ज करते हुए 93 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है. छापामारी दल में थानाध्यक्ष हरिहरनाथ महिला थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी व कर्मी, प्रभारी एएचटीयू सारण, मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्य, रेस्कयू फाउन्डेशन, दिल्ली के सदस्य, नारायणी सेवा संस्थान, सारण के सदस्य व रेस्क्यू एण्ड रिलीफ फाउन्डेशन, पश्चिम बंगाल के सदस्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel