18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेरनी में लूट की योजना बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार, नकदी व बाइक बरामद

सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुतिहार बथानी ब्रह्मस्थान के पास पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को अवैध हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

परसा. सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुतिहार बथानी ब्रह्मस्थान के पास पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को अवैध हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद सोनपुर एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने परसा थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी बिपिन मिश्रा का पुत्र जिगर मिश्रा, कोपा थाना क्षेत्र के कोपा निवासी एवं स्थायी पता भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर निवासी स्व मुना तिवारी का पुत्र विशाल तिवारी, कोपा निवासी रवि मिश्रा का पुत्र बंटी मिश्रा, बेगूसराय जिला के बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेघरा निवासी एवं वर्तमान में कोपा स्थित ससुराल में रह रहा नंदलाल मिश्रा का पुत्र रोहन मिश्रा तथा एक विधि विरुद्ध बालक शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक कट्टा, एक कारतूस, चार मोबाइल फोन, 5750 रुपये नकद और एक हीरो बाइक बरामद की है.

एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में डेरनी थाना कांड संख्या 283/25 के तहत आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और सभी आरोपियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे लोग पहले बैंकों में रैकी करते थे और उसके बाद बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे वृद्धों और महिलाओं को निशाना बनाते थे. मौका मिलने पर रास्ते में ब्लेड मारकर या सुनसान जगह पर उनसे नकदी चोरी कर लेते थे. पुलिस के अनुसार इन अपराधियों के खिलाफ छपरा जिले के गड़खा और बनियापुर थाना क्षेत्रों में भी लूट और ठगी के मामले दर्ज हैं. वहीं जिगर मिश्रा और विशाल तिवारी के खिलाफ गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना कांड संख्या 154/23 भी दर्ज है. एसडीपीओ ने एक पुराने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 15 नवंबर को डेरनी थाना क्षेत्र के अचलपुर निवासी सिकंदर सिंह की पत्नी सुशीला देवी ने एसबीआई सुतीहार बैंक से 20 हजार रुपये की निकासी की थी. टोटो वाहन से घर लौटने के दौरान इन्हीं अपराधियों ने उनके झोले में ब्लेड मारकर रुपये चोरी कर लिए थे. इस घटना को लेकर डेरनी थाना कांड संख्या 261/25 दर्ज किया गया था, जिसकी भी पुष्टि गिरफ्तार आरोपियों ने की है. इस सफल छापेमारी अभियान में डेरनी थाना के अपर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार, पीएसआइ गोलू कुमार चौबे, अनिल कुमार झा, राज किशोर कुमार, प्रेम चंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे. पुलिस ने बताया कि आगे भी अपराधियों के नेटवर्क की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel