10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच नवंबर को जारी होगी पीजी में नामांकन की पहली मेधासूची

पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2025-27 (सीबीसीएस) में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. 31 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि है.

छपरा. पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2025-27 (सीबीसीएस) में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. 31 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि है. विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग ने इसके लिए पूर्व में ही नोटिफिकेशन जारी किया है. 31 अक्टूबर तक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के पोर्टल jpv.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत सभी आवेदन फार्म की स्क्रूटनी की जायेगी. इसके बाद पांच नवंबर को नामांकन की पहली मेधासूची विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर विषयवार जारी होगी. मेधासूची जारी होने के दिन से ही नामांकन भी शुरू हो जायेगा. पहली मेधासूची में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन पांच से 10 नवंबर के बीच संबंधित पीजी कॉलेजों तथा विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों में निर्धारित प्रक्रिया के तहत होगी.

आवेदन के लिए 500 रुपये है शुल्क

ऑनलाइन अप्लाइ के दौरान स्नातक तृतीय वर्ष का अंकपत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र व अन्य एकेडमिक कागजातों को अपलोड करना होगा. आवेदन के लिए 500 रुपये शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है. जिसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. जेपीयू के अंतर्गत पीजी में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य व गृह विज्ञान विभाग में नामांकन के लिए अप्लाइ होगा.

नियमित सत्र में नामांकन का है अवसर

विदित हो कि इसके पहले पीजी के सभी सत्र लंबित चल रहे थे. पीजी सत्र 2023 व 2024 में इसी साल दाखिले की प्रक्रिया हुई है. ऐसे में छात्रों को दो साल पीछे चल रहे सत्र में नामांकन कराना पड़ा था. लेकिन कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई की पहल पर पीजी के वर्तमान सत्र 2025-27 को भी इसी साल शुरू कर दिया गया है. जिसके लिए नामांकन का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब विश्वविद्यालय में पीजी के सभी सत्र लगभग अपडेट हो चुके हैं. नवंबर माह में ही पीजी सत्र 2023 के सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel