बनियापुर. पीएसएस कोल्लूआ में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जेइ पंकज सुमन ने सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें दो लोगों को आरोपित किया है.
दर्ज प्राथमिकी मंर जेइ ने बताया है कि बटन पट चालक रंजन कुमार एवं सहायक राहुल कुमार अपने कर्तब्य का निर्वहन कर रहे थे. तभी सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सिसई निवासी छोटू ठाकुर एवं असरफ अंसारी अनाधिकृत रूप से कट्रोल रूम में पहुंच दोनों कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ से मारने-पीटने लगे एवं सरकारी मोबाइल छीनकर फेंक दिए. जिसके बाद दोनों कर्मी जान बचाकर पीएसएस से बाहर भाग गए. हल्ला-गुल्ला की आवाज सुनकर अन्य कर्मी पहुंचकर बीच-बचाव किये. जिसके बाद दोनों आरोपित भी चले गये. जेइ ने मामले में उचित कारवाई की मांग की है. ताकि आगे से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके और कार्यरत कर्मी भयमुक्त माहौल में कार्य कर सके.शादी समारोह से अज्ञात चोरों ने चुरा ली बाइक, प्राथमिकी दर्ज
मकेर. थाना क्षेत्र के फुलवरिया गनौर सिंह के टोला भाथा से एक बाइक चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया. बाइक मालिक परसा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी अजित कुमार द्वारा करायी गयी. प्राथमिकी में बताया गया है कि भाथा के कृष्णा सिंह के घर शादी समारोह में शामिल होने गया था. वही से अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी करने की बातें कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

