परसा. स्थानीय थाना क्षेत्र के शोभेपरसा गांव के पास बीते सप्ताह कुछ लोगों द्वारा गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट कर एक युवक से सोने का लॉकेट व नगद रुपये छीन लेने का मामला सामने आया है. इस संबंध में चांदपुरा निवासी किशोर राय के पुत्र सचिन कुमार ने परसा थाने में लिखित आवेदन देकर दो नामजद सहित तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में सचिन कुमार ने आरोप लगाया है कि घटना के दिन बाजार से घर जा रहे थे. इसी बीच शोभेपरसा के पास पहुंचा तभी कुछ लोगों ने अचानक उन्हें घेर लिया और बिना किसी कारण के गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान आरोपियों ने उनके गले से सोने का लॉकेट और कुछ नगद रुपये छीन लिये और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हर संभव कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है